बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे पिता और चचेरे भाई की हाईवा की टक्कर से मौत हो गई। हादसा रविवार को मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर बिशनपुर गांव के पास हुआ। मृतक कुशेश्वर यादव (42 वर्ष) बरहट के नूमर गांव के थे। वह गांव के ही रिश्ते में भतीजे प्रभु यादव (60 वर्ष) के साथ बाइक से जा रहे थे।
घटना के बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। इससे तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। परिजनों के अनुसार कुशेश्वर यादव अपनी बेटी के लिए रिश्ता देखने अपने भतीजे प्रभु यादव के साथ बाइक से लक्ष्मीपुर के केवली गांव जा रहे थे। तभी बिशनपुर गांव के पास पीछे से आ रही हाईवा ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे हाईवा में फंसकर बाइक सवार कुशेश्वर यादव पांच सौ मीटर तक घिसटते चले गए और मौके दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल प्रभु यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन वहां से उसे पटना एनएमसीएच ले गए, जहां शाम सात बजे उनकी भी मौत हो गई।ब् ारहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा व पीड़ित परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।