मनसाही। मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम एक प्रेमी युगल को पकड़ ग्रामीणों ने खूंटे में बांधकर पीटा है। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि इस वीडियो का हिंदुस्तान पुष्टि नहीं करती है। बताया जाता है कि युवक पास के गांव गया था। कुछ ग्रामीणों ने युवक को एक युवती के साथ पकड़ लिया और खूटे में बांधकर पीटा। वीडियो वायरल पर मनसाही पुलिस हरकत में आई और खबर भेजने तक घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी। मोहनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि मंडल ने मामले की पुष्टि कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रेमी युवक को किस तरह पिटाई की गयी है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. मोहनपुर गांव के सोने लाल मंडल के पुत्र मिथिलेश मंडल बगल के दूसरे गांव गये थे. जहां कुछ ग्रामीणों ने युवक को एक आदिवासी महिला के साथ पकड़ लिया. खुटे में बांधकर उनके साथ जमकर मारपीट की. पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बहुत लंबे समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. इससे पूर्व में भी उक्त लड़की को लेकर दो बार प्रेमी लड़के पर पंचायत भी बैठाया गया था. दोनों के बीच प्रेम इतना परवान चढ़ा कि युवक उक्त महिला बराबर मिलना जारी रहा. घटना का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद मनसाही पुलिस हरकत में आई और दोनों को थाना लाकर हिरासत में रखा है. घटना के संबंध में मनसाही थानाध्यक्ष अनिल कुमार दास ने कहा कि शनिवार को देर शाम तक उक्त महिला के पक्ष से कोई आवेदन नहीं दिया था. आवेदन मिलनें के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.