कटिहार में सूखे नशे के कारोबार ने गहरी जड़ें जमा ली हैं। कटिहार पुलिस ने गांजा के कारोबार के एक ऐसा ही नेटवर्क का खुलासा किया हैं । पुलिस ने छापेमारी कर गांजे की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
कुरसेला थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरसेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज पूरब टोला में एक व्यक्ति गांजा की अवैध खरीद बिक्री करता है। पुलिस उक्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ भागने लगा था तभी पुलिस ने धड़ दबोचा। साथ ही पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान घर के अंदर से 10 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा एक सूमो कार से 22 किलो और दूसरे सुमो कार से 26 किलो गांजा बरामद किया। कुल मिलाकर 58 किलो गांजा बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस ने दो मोबाइल व हथियार भी बरामद किए है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बहरू मंडल के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर जेल में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ताकि इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाए।