खगड़िया में बकाया पैसा मांगने गए किशोर को पीटकर मार डाला
अलौली (खगड़िया)।अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ओपी अंतर्गत गौड़ाचक गांव में शनिवार को उधार का बकाया पैसा मांगने गए एक किशोर की पीटकर हत्या कर दी गई। किशोर बहादुरपुर ओपी अंतर्गत बहादुरपुर गांव के वार्ड-छह निवासी कारी चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र पंकज चौधरी था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। हत्यारोपित युवक वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे राहुल कुमार ने बताया कि उसका भाई पंकज अपने दोस्त गांव के छोटू के साथ उधारी का पैसा मांगने गौड़ाचक मुसहरी गांव गया था। दोस्त छोटू के उधार के छह सौ रुपये मांगने पर मुसहरी निवासी विन्देश्वरी सदा व उसके परिजन छोटू से मारपीट करने लगे। पंकज ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने कुदाल की बेंट से वारकर पंकज को जख्मी कर दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया।
सुपौल: मधुबनी निवासी चिकित्सक की हत्या
मरौना (सुपौल)। नदी थाना क्षेत्र के बेलही वार्ड 2 में बदमाशों ने मधुबनी निवासी ग्रामीण चिकित्सक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। युवक की पहचान मधुबनी जिला के नरहैया थाना क्षेत्र के कदमपुरा वार्ड 2 निवासी सागर साह के पुत्र 32 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह मछली खरीदने नदी थाना क्षेत्र के बेलही चौक गया। देर रात तक जब मनीष नहीं लौटा तो पत्नी ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार की सुबह बेलही स्थित ससुराल से लगभग डेढ़ किमी और घर से पांच किमी दूर सड़क किनारे उसका शव मिला। शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे। नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। बताया जाता है मनीष ने दो शादी की थी।
मधेपुरा: युवक की चाकू मार हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मधेपुरा। जिले के गम्हरिया में बदमाशों ने एक युवक की पड़ोसी युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी। सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ नहर के पास युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान गम्हरिया वार्ड तीन निवासी संजय भगत के पुत्र राजदीप कुमार (25) के रूप में की गयी। पुलिस ने मामले में हत्यारोपी युवक शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शुभम ने पुलिस को बताया कि राजदीप उसकी बहन का आपत्तिजनक वीडियो बना कर ब्लैकमेल करता था। इसी वजह से उसने राजदीप की हत्या कर दी। एसपी संदीप सिंह ने शनिवार को हत्याकांड खुलासा किया। एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि साहुगढ़ नहर से दक्षिण बहियार में एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर शव की पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.