Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल को चुनाव प्रचार के दौरान सुनाती रहीं महिलाएं, लेकिन वो मुस्कुराते रहे

ByRajkumar Raju

नवम्बर 9, 2023
PhotoCollage 20231109 234403592 scaled

बीजेपी प्रत्याशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो डांट सुनकर मुस्कराते दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल के प्रचार के विरोध के दौरान महिलाओं ने उनसे पूछा की ‘आप 10 साल कहां थे, अब जब चुनाव है तब आपको बहन की याद आ रही है. इस पर नेता जी को कुछ कहते नहीं बना और वो उन्हें अपने चुनाव का पॉमप्लेट थामकर आगे निकल गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब लखन लाल को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा बीते दिनों मुड़पार बस्ती प्रचार के दौरान भी लखनलाल देवांगन को भी एक युवक ने खरी खोटी सुनाया था. इस दौरान लोगों ने सवाल भी पूछा की जिस दौरान वो महापौर थे उन्होंने इलाके के विकास के लिए क्या किया. ये सब सुनकर बीजेपी प्रत्याशी लखन लाल देवांगन वहां से चलते बने. हालांकि वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जरूर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *