लखीसराय में बाइकसवार और कार चालक में झगड़ा सुलझाने गयी गश्ती पुलिस से मारपीट, एसआई जख्मी

Police fight

लखीसराय थाना क्षेत्र के झुलौना छह नंबर पुलिया के समीप रविवार को सब्जी खरीदने के दौरान कार चालक हलसी गांव निवासी भानु सिंह के पुत्र सौरभ कुमार का दो बाइक से आ रहे छह लोगों के साथ झगड़ा हो गया।

गश्ती पर रहे एसआई मनन कुमार सिंह ने जब उन लोगों को समझाने का प्रयास किया तो बाइकसवार कार चालक को छोड़कर एसआई एवं साथ रही महिला पुलिस से उलझ गए और मारपीट करने लगा। हमलावरों में रोशन यादव ने मनन सिंह के गले में गमछा लपेटकर कस दिया जिससे उनका दम घुटने लगा और वह जमीन पर गिर गए। उनको गिरा देखकर महिला पुलिसकर्मी कुमारी सिंकी आदर्शी पहुंची तो मारपीट कर रहे लोगों ने महिला पुलिसकर्मी का हथियार छीनने का प्रयास किया। आरोपियों ने इस दौरान महिला पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी।

एसपी पंकज कुमार ने कहा कि एसआई मनन कुमार सिंह एवं एक महिला सिपाही के साथ मारपीट करने को लेकर एसआई के बयान पर थाना में केस दर्ज करते तीन आरापियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना की जानकारी पर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित घटनास्थल पर पहुंचकर घायल पुलिस कर्मी को प्राथमिक उपचार को लेकर पीएचसी रामगढ़ चौक भेजा गया। जहां प्राथमिकी उपचार कर माथे में चोट रहने के कारण सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया। वहीं घटना में संलिप्त तीन आरोपी चमघारा गांव निवासी त्रिभुवन यादव के दो पुत्र नीरज कुमार, रोशन यादव, प्रकाश यादव के पुत्र अनुज कुमार को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जबकि रामानुज यादव के पुत्र कुंदन यादव भागने में सफल रहा। संदर्भ में थाना अध्यक्ष ने बताया कि मनन कुमार सिंह के बयान पर पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने के आलोक में 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिसमें तीन की गिरफ्तारी हो गई है। जबकि एक भागने में सफल रहा। दो अज्ञात लोगों का भी नाम दिया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.