मधेपुरा। शहर के सुखासन रोड में शुक्रवार की रात आठ बजे छोटे भाई ने अपने दो बड़े भाइयों को गोली मार दी। इस घटना में एक भाई सिंकू कुमार (32 वर्ष) की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी। जबकि एक भाई डॉ. रंजन कुमार रमण को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि स्टांप वेंडर बालेश्वर भगत के तीसरे नंबर का पुत्र राहुल कुमार किसी बात को लेकर अपने बड़े भाई रंजन कुमार रमण की ट्रेडिंग दुकान पर पहुंच गया। इसी दौरान राहुल ने रमण पर दो गोलियां चला दी। एक गोली रमण की छाती में और दूसरी गोली पंजरे में लगी। जख्मी हालत में रमण को सदर अस्पताल लाया गया।
इसी दौरान हमलावर राहुल वहां से भागकर एक अन्य भाई सिंकू के घर पर पहुंचा और उसपर तीन गोलियां दाग दी। सिंकू को मेडिकल कॉलेज ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी संदीप सिंह ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।