CrimeBiharMadhubaniNational

मधुबनी में आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने नशीली पदार्थ खाकर कर ली आत्म हत्या

मधुबनी में आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान महिला ने वह कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। वही बेगूसराय में पत्नी के प्रेम-प्रसंग का विरोध करने की सजा युवक को दी गयी। घटना मधुबनी के खजौली थाना क्षेत्र स्थित वेता डीह गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है की गांव के शंकर मंडल की 35 वर्षीय पत्नी गुंजन देवी ने आर्थिक तंगी के कारण नशीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली। गुंजन देवी के पति दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। मृतका फुलचनिया हटिया से सब्जी खरीद कर अपने घर पहुंची थी।

वो आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान रह रही थी। इस समस्या से तंग आकर उसने बड़ा कदम उठा लिया। जहर खाकर उसने आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव तो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

वही बेगूसराय में एक युवक की लाश पेड़ से लटना मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। बताया है कि मृतक की पत्नी का गांव के किसी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसका विरोध करने की सजा दी गयी है। युवक की हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया है।

घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बरबीघी बहियार की है। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव निवासी मोहम्मद जफर के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शहजाद के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मोहम्मद शहजाद सनहा पश्चिम स्थित अपने ससुराल में रहकर मछली का व्यवसाय करता था। सुबह-सुबह जब कुछ लोग बहियार की ओर जा रहे थे तभी पेड़ से लटके शव को देख पुलिस को इसकी सूचना दी।

वहीं परिजनों का कहना है कि किसी ने शहजाद की हत्या कर पेड़ से लटका दिया है, क्योंकि मृतक की पत्नी का गांव के ही किसी लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात का पति लगातार विरोध किया करता था। पत्नी को समझाता था लेकिन वो उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी। पति-पत्नी और वो को लेकर अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता था। फिर थक हारकर शहजाद अपने ससुराल में ही रहने लगा। जिसके बाद शहजाद पत्नी के प्रेम-प्रसंग के विरोध में खड़ा हो गया। लेकिन पत्नी के प्रेम-प्रसंग में ही मोहम्मद शहजाद की हत्या कर दी गयी।

शहजाद पत्नी के प्रेम-प्रसंग में बीच साजिश का शिकार हो गया क्योंकि वो लगातार इसका विरोध करता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आखिर शहजाद की मौत कैसे हुई, यह हत्या है या आत्महत्या। शहजाद की मौत के बाद क्षेत्रों में अलग-अलग बातों की चर्चा हो रही है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी