MadhubaniBhaktiBihar

मधुबनी में भगवान भाष्कर को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य, जान हथेली पर रख छठ व्रती चचरी पुल पार कर जाते हैं घाट

कमला बलान नदी के परतापुर घाट पर चचरी पुल के सहारे छठ व्रती घाट पहुंचे. चचरी के सहारे नदी पार कर छठ पर्व माने के लिए घाट पहुंचते हैं. हालांकि हर वक्त काफी खतरा भी बना रहता है. पूजा कमेटी के सदस्य इसपर नजर बनाए रखे हुए रहते हैं. कतारवध कर लोगों को जाने की अनुमति दी जाती है ताकि किसी प्रकार की घटना ना हो. कमला पूजा कमेटी के सदस्य के साथ-साथ प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहता है.

यहां खुद लोग खुद बनाते हैं चचरी पुल: बताया जाता है कि लोगों ने खुद ही इस चचरी पुल का निर्माण किया है. जिससे भारी तादाद में छठ के दौरान छठ व्रती गुजरते हैं. ऐसे में ये पुल कभी भी टूट सकता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, गोताखोर एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है. एसडीआरएफ की टीम नाव लेकर चक्कर लगाते नजर आई. वैसे देर शाम तक परतापुर घाट पर मजिस्ट्रेट नहीं पहुचे थे. कमला बलान नदी के प्रतापपुर घाट पर चचरी पुल काफी संवेदनशील रहता है.

चचरी पुल से सहारे जाते है छठ व्रती: झंझारपुर नगर परिषद के कमला नदी के परतापुर घाट पर यह चचरी पुल बनाया जाता है. प्रत्येक साल यह चचरी पुल पर्व के लिए बनाया जाता है. भारी संख्या में श्रद्धालु यहां छठपर्व मनाने दूर-दूर से आते हैं. झंझारपुर नगर परिषद का परतापुर घाट कमला नदी के किनारे बसा है. परतापुर घाट लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए पौराणिक घाट है. यहां सैकड़ों की संख्या में छठ व्रती डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

हर वक्त बना रहता है खतरा: बताया जाता है कि तटबंध के सटे पानी के बहाव होने के कारण धार से पश्चिम जाकर अर्घ्य देना मजबूरी हो गया है. इसके लिए हर साल चचरी पुल बनाया जाता है. इस साल दो हजार से अधिक लोग छठ पर्व माने के लिए पहुंचे हैं. कमला पूजा का भी भव्य आयोजन किया जाता है. वार्ड पार्षद गंगा यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से चंदा के रूप में दिया जाता. नदी पार कर छठ पर्व बनाते हैं.

“कमल वाला नदी में पानी होने के कारण चचरी बनाकर हम लोग पर इस पर आकर मानते हैं. 2000 से 2500 की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. झंझारपुर प्रतापपुर अन्य गांव से भी लोग यहां पहुंचते हैं. प्रशासन के द्वारा सहयोग किया जाता. वहीं छठ व्रत के दिन प्रशासन अलर्ट मोड में दिखती है. पुलिस बल मजिस्ट्रेट एसडीआरएफ टीम गोताखोर टीम की तनाती भी की जाती है.”– विश्वनाथ मंडल, उपाध्यक्ष, कमला पूजा कमेटी


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी