Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मगही में कहते हैं,“खेला होकतो”..भोजपुरी में कहते हैं,“खेला होखी”, मांझी ने फिर किया बिहार में बड़े खेल का दावा

GridArt 20240123 125524917

बिहार की सियासत में सीएम नीतीश कुमार को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश एक बार फिर से पाला बदल लेंगे हालांकि जेडीयू ने ऐसी किसी भी संभवना से इनकार किया है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से दावा किया है कि बिहार में बड़ा खेल होने वाला है।

दरअसल, ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही कयासों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त पाला बदलकर एनडीए में जा सकते हैं। बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि बिहार में बड़ा खेल होने वाला है। पिछले दिनों मांझी ने तख्ता पलट का दावा किया था। अब एक बार फिर जीतन राम मांझी ने इशारों ही इशारों में बिहार मे बड़े खेल की बात कही है।

जीतन राम मांझी ने बांग्ला, मगही और भोजपी में खेला होबे का मतलब समझाया है और कहा है कि बाकी तो सभी लोग समझदार हैं। मांझी ने एक्स पर लिखा, बंगला में कहतें हैं, “खेला होबे” मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो” भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…। मांझी ने इशारों ही इशारों में बिहार में बड़े खेल की संभावना जताई है।