Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश से पारा गिरा, जानिए बिहार में अगले दो दिनों का मौसम

BySumit ZaaDav

जून 22, 2023
GridArt 20230609 113327512

राजधानी पटना समेत आठ जिलों में बुधवार (21 जून) की रात कुछ देर के लिए हुई झमाझम बारिश से पारा गिरा है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पटना और आसपास के इलाकों में तेज गरज के साथ हवाएं चलीं. इसके बाद 10 से 15 मिनट के लिए बारिश हुई. इसके अलावा नालंदा, बांका, नवादा, रोहतास, अरवल, भोजपुर और औरंगाबाद में भी बारिश हुई है. कई जिलों में अब पारा 40 के नीचे आ चुका है।

राज्य में दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तरी सीमा से आगे बढ़ चुका है. दो दिनों से बिहार के कई राज्यों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. अगले दो दिन यानी 23 और 24 जून तक राज्य के सभी जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है।

आज गुरुवार (22 जून) को राज्य के सभी जिलों में वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज अररिया और सुपौल में भारी वर्षा के साथ वज्रपात एवं तेज हवा की चेतावनी दी गई है।

जमुई, बांका और लखीसराय में बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी की संभावना है. इसके बाद राज्य के सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. आज राज्य के किसी भी जिले में भीषण गर्मी या उष्ण लहर की चेतावनी नहीं दी गई है. इसके साथ ही राज्य के लगभग सभी जिलों में 40 डिग्री से नीचे तापमान रहने की संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *