Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मोदी जी की दुनिया में सच्चाई एक्सपंज हो सकती है…हिंदू वाले बयान पर राहुल की सफाई

GridArt 20240702 125350910 jpg

18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहली बार संबोधित किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी, हिंदुत्व और बीजेपी को जमकर घेरा। संसद पहुंचे राहुल गांधी ने अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी जी की दुनिया में सच्चाई एक्सपंज हो सकती है लेकिन वास्तविकता में सच्चाई एक्सपंज नहीं हो सकती। जो मुझे कहना था मैंने कह दिया।

बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने नीट, अग्निवीर से लेकर मोदी सरकार की हर एक योजना पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया। उनके इस बयान के बाद पीएम मोदी अपनी चेयर से खड़े हो गए और उनके बयान को गंभीर बताया। पीएम ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। मैं उनको गुजारिश करता हूं इस्लाम में अभयमुद्रा के संबंध में वो इस्लामिक विद्वानों से राय ले ले।