असरगंज (मुंगेर)।बिहार के मुंगेर जिले में बुधवार की रात एक शादी समारोह में फिल्मी ड्रामे जैसी घटना घटी। असरगंज प्रखंड क्षेत्र में वरमाला के बाद दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई, जिससे शादी की खुशियां देखते ही देखते तनाव और अफरातफरी में बदल गईं।
सात फेरे से पहले लिया भागने का फैसला
शादी की सभी रस्में पूरी हो रही थीं। जयमाला हो चुकी थी और सात फेरों की तैयारी चल रही थी, तभी दुल्हन अचानक मौके से गायब हो गई। परिजनों की frantic खोजबीन के बाद पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। इससे बारातियों में हंगामा मच गया। काफी मान-मनौव्वल और प्रयास के बाद भी जब लड़की का कुछ पता नहीं चला तो दूल्हे को दुल्हन के बिना ही लौटना पड़ा।
पिता ने दर्ज कराई एफआईआर, एक युवक हिरासत में
घटना के बाद दुल्हन के पिता ने असरगंज थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस शादी का वीडियो और किस्सा वायरल हो रहा है।