मुंगेर। कासिम बाजार अंतर्गत हेरूदियारा निवासी होमगार्ड जवान अंबिका यादव के 22 वर्षीय पुत्र सम्राट कुमार उर्फ राजा की शनिवार की देर रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद बदमाशों ने उसके शव को घर से 200 मीटर दूर हलीमपुर इंगलिश में एक घर के पीछे फेंक दिया। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा तो सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर कासिम बाजार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर छानबीन आरंभ की। छानबीन के दौरान घटनास्थल के समीप एक कमरा से कुछ डिस्पोजेबल ग्लास सहित कुछ अन्य चीजें एफएसटीम द्वारा बरामद की गई। आशंका है कि वारदात से पूर्व वहां शराब पार्टी हुई थी, उसके बाद सम्राट उर्फ राजा की पीट कर हत्या की गई।