मुंगेर में बहन से छेड़खानी का विरोध किया तो मनचलों ने भाई के गर्दन में मारी गोली

GridArt 20230612 161737607

बिहार के मुंगेर में गोलीबारी का मामला सामने आया है. छात्रा से छेड़खानी करने वालों को समझाने पहुंचे भाइयों के साथ मनचलों ने पहले लाठी डंडे से मारपीट की. इसके बाद गोली मारकर घायल कर दी. गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया है. मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुंगेर में छात्रा से छेड़खानीः घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा प्रतिदिन स्कूल पढ़ने जाती है. मंगलवार की शाम वह रोते-रोते घर पहुंची. परिजनों ने कारण पूछा तो नाबालिक छात्रा ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी दो युवक स्कूल जाने और लौटने के समय रोज परेशान करते हैं. यह सुनकर नाबालिक छात्रा का भाई आग बबूला हो गया।

मारपीट और फायरिंगः युवक अपने तीन चचेरे भाई के साथ आरोपी को समझाने के उद्देश्य से शास्त्री नगर गया था. इसी दौरान दोनों आरोपी ने मिलकर छात्रा के भाई से मारपीट की. लाठी डंडे से मारपीट की गई. इसके बाद एक आरोपी ने पिस्तौल से दो फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली छात्रा के भाई के गर्दन को छूते हुए निकल गई. गोली से आयुष राज घायल हो गया. मारपीट में दो चचेरे भाई घायल है. सभी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना के बाद से सारे आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले में कासिम बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से छेड़खानी की बात कही गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

“घटना की सूचना मिली है. परिजनों के अनसुार शिकायत दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.” -ध्रुव कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.