Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुजफ्फरपुर में 11 हजार घूस लेते दारोगा को विशेष निगरानी टीम ने दबोचा, गिरफ्तार

ByKumar Aditya

सितम्बर 5, 2024
images 5 scaled

मुजफ्फरपुर। विशेष निगरानी टीम ने बुधवार की देर शाम करीब सात बजे सिवाइपट्टी में पदस्थापित दारोगा सुमन जी झा को 11 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। दारोगा एक जमीन पर 144 की रिपोर्ट देने के लिए एक पक्ष से घूस ले रहा था। निगरानी टीम ने दारोगा को बनघारा बाजार के पास से पकड़ा।

images 6 scaled

 

सुमनजी झा मूल रूप से मधुबनी जिले के भेजा थाना इलाके का निवासी है। गिरफ्तारी के समय वह हंगामा खड़ा करते हुए कुछ लोगों को जुटाकर निगरानी टीम से भिड़ गया। लेकिन, निगरानी टीम ने उसे दबोच लिया।

images 7 jpeg

उसके पास से घूस की राशि भी बरामद की गई।डीएसपी श्यामबाबू ने बातया कि सिवाइपट्टी के टेंगरारी गांव के बैजू प्रसाद और रघुनाथ के बीच जमीन विवाद चल रहा था।