मुजफ्फरपुर। विशेष निगरानी टीम ने बुधवार की देर शाम करीब सात बजे सिवाइपट्टी में पदस्थापित दारोगा सुमन जी झा को 11 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। दारोगा एक जमीन पर 144 की रिपोर्ट देने के लिए एक पक्ष से घूस ले रहा था। निगरानी टीम ने दारोगा को बनघारा बाजार के पास से पकड़ा।
सुमनजी झा मूल रूप से मधुबनी जिले के भेजा थाना इलाके का निवासी है। गिरफ्तारी के समय वह हंगामा खड़ा करते हुए कुछ लोगों को जुटाकर निगरानी टीम से भिड़ गया। लेकिन, निगरानी टीम ने उसे दबोच लिया।
उसके पास से घूस की राशि भी बरामद की गई।डीएसपी श्यामबाबू ने बातया कि सिवाइपट्टी के टेंगरारी गांव के बैजू प्रसाद और रघुनाथ के बीच जमीन विवाद चल रहा था।