जवानी के गर्मी …, करेगा ऐसा कोई जिला नहीं … जैसी फूहड़भोजपुरी गानों पर पिस्टल के साथ डांस कर रील्स बनाने वाली किशोरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ कर सत्यापन के साथ कार्रवाई की जा रही है। यह किशोरी पिस्टल के साथ गानों पर रील्स बनाती थी। इसके अलावा, बाइक पर स्टंट करते हुए भी वीडियो बनाती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में एक युवती हाथ में पिस्टल लेकर रील बनाई ।ऐसा कोई जिला नहीं जो मुजफ्फरपुर वालों से हिला नहीं..डायलॉग पर नाबालिग लड़की हाथ में पिस्टल लहराते और बाइक पर स्टंट करते रील बनाती है। उसके बाद इसे सोशल मीडिया प्लॅटफॉम इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करती है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस की टीम एक्शन में आई और पिस्टल लेकर रील बनाने वाली लड़की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि, लड़की के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 1300 फॉलोअर्स हैं और अबतक 31 वीडियो अपलोड हैं। इनमे तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दो वीडियो में लड़की भोजपुरी डायलॉग पर हथियार लहरा रही है। वहीं तीसरे वीडियो में लड़की बाइक पर सवार होकर स्टंट करती है। यह तीनों वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और लड़की का सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। फिर उसके घर का पता लगाया। इसके बाद पुलिस लड़की के घर पहुंची और उसे हिरासत में लिया।
वहीं, किशोरी ने पुलिस को बताया कि दोस्तों ने उसे खिलौने वाली एक पिस्टल गिफ्ट दी थी। उसी पिस्टल को लेकर वह गाने पर डांस करके रील्स बनाती थी।हालांकि वीडियो में दिख रही पिस्टल ओरिजनल लग रही है। पुलिस उस पिस्टल के बारे में पता लगाकर बरामद करने की कवायद में जुटी है।
उधर, इस पुरे मामले को लेकर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि हथियार के साथ वायरल वीडियो सामने आने के बाद साइबर सेल की टीम ने किशोरी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया है। सत्यापन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रील्स बनाने के क्रम में इस तरह से अवैध हथियारों का प्रदर्शन गैरकानूनी है।