Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नाथनगर में घर से बुलाकर एक युवक की चाकू से गोंदकर दिनदहाड़े हत्या, मामला बकाया पैसे के लेनदेन का

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 14, 2023
GridArt 20230621 112936098

भागलपुर नाथनगर के मधुसुदनपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत गणेशीबाग में घर से बुलाकर एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई।मृतक की पहचान मधुसुदनपुर ओपी क्षेत्र के नूरपुर निवासी नेपाली शाह के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है।हत्या का कारण बकाए पैसे को लेकर बताया जा रहा है।दिनदहाड़े हुए इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वही इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।घटना करीब एक बजे की बताई जा रही है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नारायण रजक और सुमन के बीच बीते शुक्रवार देर रात भी कहासुनी हुआ था।मृतक के पिता ने कहा की सुमन को नारायण रजक मेरे पुत्र को घर से बुलाकर ले गया और कहा की चलो तुम्हारा जो बकाया पैसा 7 हजार है वो देते है।

जैसे ही गणेशिबाग बगीचा की ओर ले जा कर उसके शरीर पर चाकू से कई जगह मार दिया है।उन्होंने कहा की मृतक कर भाई में सबसे छोटा था।वह सुखराज राय उच्च विद्यालय में पढ़ाई करता था।तभी थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली की सुमन को चाकू मार दिया है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने उक्त युवक को ऑटो पर लाद कर जवाहर लाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंचाया तब तक उसकी सांसे थम गई थी।

वहीं चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामले पर मधुसुदनपुर ओपी थानेदार महेश कुमार ने कहा की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।अपराधी कोई भी हो बक्शे नहीं जाएंगे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *