Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवगछिया न्यू पुलिस लाइन में महिला सिपाही से बैरक में रह रहे नशे में धुत जवान ने किया दुष्कर्म का प्रयास

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 29, 2023
22 06 2023 rape in anuppur 2

भागलपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है , शराब के नशे में धुत सिपाही जयबदन सिंह ने महिला सहकर्मी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है, महिला सिपाही ने जब शोर मचाना शुरू किया तब वहां दर्जनों सिपाही पहुंचे और इस घटना का विरोध करते हुए जयबदन सिंह को धक्का मारते हुए पुरुष बैरक तक ले गई नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में बनी एक ही बिल्डिंग के नीचे पुरुष और ऊपर महिला सिपाही रहते हैं।

देर रात सिपाही जयबदन सिंह ऊपरी बैरक में शराब के नशे में पहुंच गया, नशे में उसने महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया ,आरोपी जयबदन सिंह रोहतास के दिनारा का रहने वाला है, यह घटना मिलते ही तीन थानों की पुलिस न्यू पुलिस लाइन पहुंच गई और आनन फानन में देर रात बिल्डिंग के सभी पुरुष सिपाहियों को हटाकर होमगार्ड के बैरक में शिफ्ट कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने आरोपी सिपाही जयबदन सिंह को हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जांच में पाया गया कि सिपाही जयबदन सिंह शराब पिए हुए थे वही पुलिस महिला सिपाही को सारी बातों की जानकारी के लिए महिला थाने ले गई।

इस घटना की सूचना नवगछिया थाना ,डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण, मेजर और महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी को भी दे दी गई है ,हालांकि पुलिस अधिकारी इस पर कुछ भी बताने से बचते दिख रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *