Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवादा में बकाया रुपया मांगना बना जी का जंजाल, युवक को पीट-पीटकर मार डाला

GridArt 20240714 154033070 jpg

बिहार के नवादा में अपना बकाया रुपया मांगना एक युवक के जी का जंजाल हो गया. रुपए मांगने पर बकायादारों ने युवक को लाठी-डंडों से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. यह घटना नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुज्झा गांव की है।

मजदूरी के पैसे मांगने गया था युवक: बता दें कि मृतक युवक की पहचान कुज्झा गांव निवासी गंगा चौहान के पुत्र बजरंगी चौहान के रूप में हुई है. मृतक के भतीजा ने बताया कि उनके चाचा का गांव के ही रवि कुमार के यहां मजदूरी का रुपया बाकी था, जिसे वह मांगने गया था. रुपये मांगने पर वह भड़क गया और उसने बकाया रुपया नहीं दिया।

बकायादारों ने की युवक की जमकर पिटाई: परिजन का आरोप है कि बकायेदारों ने पैसा देने के वजाय विवाद शुरू कर दिया. वो युवक के साथ गाली -गलौज करने लगें. वहीं युवक ने जब इसका विरोध किया तो सबने मिलकर उस पर लाठी-डंडे और लोहे के राड से जमकर कर दिया. उन्होंने युवक को जमकर पीटा जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।

“मेरे चाचा बजरंगी चौहान मजदूरी का काम करते थे. उन्होंने गांव के ही रवि कुमार के यहां मजदूरी की जिसका पैसा उन्हें नहीं मिला था. वो रवि के यहां अपना पैसा लेने गए थे, तभी पैसा नहीं देने को लेकर विवाद शुरू हुआ और उन लोगों ने पीट-पीटकर मेरे चाचा की हत्या कर दी.” -मृतक का भतीजा