Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवादा में दो बच्‍चों की मां को तीन बच्‍चों के पिता से इश्‍क … गांववालों ने जबरन करा दी शादी

ByRajkumar Raju

जुलाई 6, 2023
06 07 2023 extra marital affair 2 23463058 171822986 e1688647008912

 नवादा के नारदीगंज में जबरन शादी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नारदीगंज प्रखंड में ग्रामीणों ने दो बच्चों की मां और तीन बच्चों के पिता की जबरन शादी करा दी। शादी नारदीगंज स्थित धनियावां रोड के किनारे शिव मंदिर में हुई। पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार के साथ पूरा गांव इस शादी के गवाह बने।

मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का है। कहुआरा के रहने वाले अवधेश कुमार और उसकी पत्नी शर्मिला देवी की हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी। शर्मिला देवी एक बेटे और एक बेटी की मां हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के नक्सेना जरहरिया गांव का रहने वाला विनय कुमार है, जो तीन बच्चों का पिता है। विनय की ससुराल अकबरपुर थाना के पैजुना गांव में है। उस पत्नी से उन्हें दो बेटे और एक बेटी है।

आपस में रिश्तेदार हैं प्रेमी-प्रेमिका

लोगों ने बताया कि प्रेमी-प्रमिका दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। दोनों की मुलाकात पहली बार नवादा की एक शादी समारोह में हुई थी। यहीं पर दोनों की आंखें चार हुई थी। इस शादी समारोह हुई मुलाकात के बाद से ही अवधेश की पत्नी शर्मिला देवी अपने प्रेमी से न केवल बातें करती रही, बल्कि दोनों का चोरी छिपे मिलना जुलना जारी रहा।

गुजरात में नौकरी कर रहे पति को नहीं लगी पत्नी के अवैध संबंध की भनक

पत्नी के इस अवैध प्रेम-प्रसंग की भनक उसके पति को नहीं लग पाई, क्योंकि उसके पति गुजरात में रहकर काम करता है। इस बीच मंगलवार को प्रेमी विनय कुमार रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका शर्मिला से मिलने उसके घर पहुंच गया, जहां गांव वाले ने दोनों को पकड़ लिया। गांववालों ने प्रेमी विनय कुमार को जमकर पिटाई की और घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना के आधार पर एएसआई शिवनन्दन सिंह पुलिस जवानों के साथ कहुआरा गांव पहुंचे और दोनों को लेकर नारदीगंज थाना लाये। गहन पूछताछ के बाद प्रेमी व प्रेमिका के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर बुधवार को प्रेमी और प्रेमिका के स्वजन भी नारदीगंज थाना आये, जहां पर पुलिस ने दोनों को बॉन्ड बनाकर छोड़ दिया।

शादी के बाद से गायब हैं दोनों

इस शादी का गवाह बनने के लिए मुखिया दिनेश कुमार समेत गांव के ही नहीं आसपास के इलाके के लोग भी शामिल हुए। अपनी प्रेमिका से शादी करने के बाद विनय अपने प्रेमिका को अपने साथ गांव जरहहिया नहीं लेकर गया, बल्कि दोनों अन्यंत्र जगह चले जाने की सूचना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *