बिहार के पटना में महिला से ठगी का मामला सामने आया है. घटना जिले के दानापुर सगुना मोड़ की है. दो ठगों ने एक महिला को सोने के बिस्कुट का लालच देकर कान का बाली ठग लिया. हालांकि पीड़ित महिला की शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दोनों ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
नालंदा का है ठगः गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नालंदा निवासी के रूप में हुई है. मो. मिराज उर्फ टकला ईशोपुर फुलवारीशरीफ व मो. राजू राजा बाजार भेटनरी व मूल निवासी बुडानगर इस्लामपुर नालंदा का है. इस मामले में एक ऑटो चालकर फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
ऑटो चालक ने रची साजिशः जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिहटा के तारा नगर सिकरी निवासी बेचु चौधरी की पत्नी कुसुम देवी ने वट सावित्री की पूजा अर्चना करने के बाद फुलवारीशरीफ जेल में बंद पति से मुलकात कर घर लौट रही थी. कुसुम देवी ने बताया कि फुलवारीशरीफ गोलंबर पर एक ऑटो चालक दानापुर जाने के लिए हल्ला कर रहा था. ऑटो में पहले एक व्यक्ति सवार था. ऑटो में सवार होकर दानापुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि उजला रूमाल में सोने के बिस्कूट गिरा है।
महिला से कान का जेवर ठगा थोडी दूर पर एक व्यक्ति ने ऑटो रोका कहा कि ऑटो में मेरा उजला रूमाल में सामान गिरा गया है. ऑटो चालक व सवार यात्री ने उस व्यक्ति से कहा कि सोने के बिस्कूट है. जिसपर वह व्यक्ति ने बीस हजार नगद व सोने के चेन देकर खरीद लिया. चालक व दोनों व्यक्ति ने मुझे झांसा में लेकर सोने के बिस्कूट खरीदने के लिए लालच देकर कानबाली ले लिया. जब सगुना मोड़ के पास ऑटो से दोनों भागने लगा तो मुझे शक हो गया. फिर हल्ला किया तो स्थानीय लोगों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया।
“स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. गिरफ्तार मिराज व राजू के पास से सोने के कानबाली व बिस्कूट बरामद किया गया है. गिरफ्तार राजू व मिराज से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.” -पीके भारद्वाज, थानाध्यक्ष, दानापुर