राजधानी पटना में दानापुर मुख्य पार्षद के जेठ की दबंगई सामने आई है. उसने एक शख्स को गोली मारी है. मामला दानापुर थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी का है. जहां यज्ञ स्थल के पास किसी विवाद को लेकर बुधवार की रात एक शख्स जिसकी पहचान घनश्याम शर्मा के रूप में हुई है, उसे हाथ में गोली मार दी गई. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सूरज मेहता को गिरफ्तार कर लिया है।
जख्मी को किया गया रेफर: बता दें कि जख्मी घनश्याम मिथिला कॉलोनी के निवासी है. जिसे गोली लगने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से जख्मी का प्राथमिक उपचार कर लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोली का खोखा खोजने में जुटी हुई है. फिलहाल जख्मी शख्स की स्थिती ठीक है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: वहीं दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गोली लगने से घनश्याम जख्मी हो गया है. मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. जख्मी के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फायरिंग के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. लोगों का कहना है कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष शिल्पी मेहता के जेठ सूरज मेहता ने घनश्याम शर्मा को गोली मार दी है।
“आपसी विवाद में फायरिंग की घटना सामने आई है, सूरज मेहता ने घनश्याम शर्मा को गोली मार दी है, जिससे वो जख्मी हो गया है. घायल शख्स को इलाज के लिए लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल रेफर किया किया गया है. जख्मी का बयान लेकर आगे की कारवाई की जाएगी.”- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, दानापुर