Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में अब ऑटो पर लिखना होगा मालिक-ड्राईवर का नाम और नंबर; जानिए क्या है वजह

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 5, 2023
auto cng 1

राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से अपराध के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिला रहा है। ऐसे में पुलिस प्रसाशन के लिए इस अपराध पर जल्द से जल्द लगाम लगाना बेहद जरूरी हो गया है। इसी को ध्यान में रखते बिहार पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत अपराध और ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आए दिन सख्त कदम उठा रही है।

दरअसल, बिहार पुलिस ने ऑटो यूनियन के साथ बैठक के बाद एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत अब से ऑटो पर चालक और मालिक का नाम व नंबर लिखा जाएगा। इसके अलावा ऑटो चालकों को भी वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा।इस बात की जानकारी कोतवाली डीएसपी ने दी है।  उन्होंने बताया कि – दस ऑटो यूनियन संघ के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि ऑटो पर चालक और मालिक का नाम और नंबर लिखा जाए। साथ ही ऑटो का नंबर भी स्पष्ट लिखा जाए।

इसके अलावा, नंबर प्लेट पूरी तरह दिखे इसका भी ध्यान दिया जाए ताकि उसमें सवार यात्री को भी चालक के बारे में जानकारी और ऑटो का नंबर आसानी दिखे। इसके साथ ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग यूनियन को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है। ताकि उनकी समस्याओं से भी पुलिस अवगत रहे। ऑटो चालकों को भी वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा। बैठक के दौरान ऑटो यूनियन संघ ने भी सहयोग का भरोसा दिया।

आपको बताते चलें कि, पिछले कुछ दिनों के अंदर राजधानी में ठंड के समय ऑटो में कई घटनाएं सामने आ चुकी है। पूर्व में कोतवाली, गांधी मैदान, शास्त्रीनगर, दानापुर जैसे थाना क्षेत्र में यात्रियों से लूटपाट या संग ऑटो लेकर भागने की शिकायतें आ चुकी है। अधिकांश घटनाएं देर रात या अहले सुबह में हुई। ऐसे गिरोह के निशाने पर बाहर से आने वाले यात्री होते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *