बिहार के पटना में बुधवार रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजन सदमे में है। पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना नौबतपुर थाने के नवही गांव की है। मृतक की पहचान नवही गांव निवासी भगवान सिंह के पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मोनू कुमार अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर बैठा हुआ था। तभी कुछ हथियारबंद बदमाश वहां आ पहुंचे और मोनू कुमार पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाशों ने मोनू कुमार के सीने,पेट समेत शरीर के कई अन्य भागों पर गोलियां चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इलाके में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक मोनू पर भी बिहटा और नौबतपुर थाने में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे।