पंजाब में मां-बेटियों को तालिबानी सजा, मुंह काला कर गले में डाली तख्ती, लिखा…

CrimeCrime

लुधियाना से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लुधियाना के बहादुर के रोड स्थित एकजोत नगर एक में फैक्ट्री मालिक ने महिला, उसकी 3 बेटियों और एक युवक का मुंह काला कर उन्हें घुमाया। इस दौरान उन सभी के गलों में तख्ती पहनाई गई जिस पर लिखा था  ‘मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही/रहा हूं’। इस घटना की वीडियो खूब वायरल हो रही है।

जानकतारी के अनुसार फैक्ट्री मालिक ने उन पर चोरी का आरोप लगाते हुए ये हरकत की। इस दौरान उन्हें सबके सामने घुमाया गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी और लोग तमाशा देखते रहे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने चोरी नहीं की है और उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं।

whatsapp