Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्णिया में पति की मौत के सदमे में पत्नी ने दे दी जान

ByKumar Aditya

दिसम्बर 26, 2024
Lady

जलालगढ़(पूर्णिया)। पति की कटिहार में सड़क हादसे में मौत होने के बाद सदमे में पत्नी ने भी जलालगढ़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने पति 25 वर्षीय मनीष कुमार और 23 वर्षीय पत्नी गुंजा देवी का एक ही चिता पर दाह-संस्कार किया गया। दोनों को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

मनीष व पत्नी गुंजा जलालगढ़ के हांसी गांव के रहने वाले थे। गौरतलब है कि मंगलवार को मनीष कटिहार के पोठिया से आने के दौरान अपने साले पोठिया निवासी 26 वर्षीय छोटेलाल मंडल के साथ सड़क हादसे का शिकार हो गया। दोनों की मौत हो गई। बाइक पर सवार मनीष के ससुर 45 वर्षीय सुबोध लाल मंडल भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं। इस बीच हादसे में पति और भाई की मौत होने के बाद गुंजा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पायी और घर में फंदे से लटककर जान दे दी। मनीष पंजाब में मजदूरी करता था। वह ससुराल से साला और ससुर के साथ बाइक पर सवार होकर हांसी आ रहा था तभी सड़क हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पति और पत्नी की मौत की खबर सुनकर हांसी गांव में मातम छा गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *