पूर्णिया।भवानीपुर प्रखंड के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुरैती पंचायत स्थित भिट्ठा गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां ससुर ने अपनी बहू की दबिया (धारदार औजार) से हत्या कर दी। मृतका कृष्णा देवी, 45, मनोज साह की पत्नी थी, और वह दिनभर अपने खेत में मक्का छिलने का काम कर रही थी।
घटना के समय, कृष्णा देवी खेत में काम कर रही थी जब अचानक उसके ससुर जगन्नाथ ने पीछे से आकर उसके सिर पर धारदार दबिया से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने कृष्णा देवी को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब जगन्नाथ ने मजदूरों पर भी हमला करने की कोशिश की, तो वे डर के कारण पीछे हट गए। इसके बाद जगन्नाथ मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और आरोपी की तलाश जारी है।