रोहतास के बिक्रमगंज में इंटर के एक परीक्षा केंद्र पर कथित रूप से देर से पहुंची छात्रा को प्रवेश नहीं करने दिया गया तो वह फूट-फूट कर रोने लगी. छात्रा के परिजनों में भी आक्रोश था. मामला नागेंद्र झा महिला कॉलेज बिक्रमगंज का है. बताया जाता है कि छात्रा कंचन कुमारी जब परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर पहुंची तो 3 मिनट विलंब हो चुका था. जिस कारण केंद्र पर मौजूद दंडाधिकारी ने प्रवेश करने से रोक दिया।
छात्रा के प्रवेश पर रोक: छात्रा का कहना था कि कॉलेज में दो गेट है. पहले गेट पर वह पहुंची, उस गेट से उसे प्रवेश नहीं दिया गया. तब भागते हुए दूसरे गेट के पास जाने लगी, जहां पहुंचते पहुंचते 2 से 3 मिनट लेट हो गया. जिसके बाद उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. परिजनों का कहना था कि कॉलेज में दो गेट है. जिस कारण कंफ्यूजन हो गया. ऐसे में परिजनों ने बाउंड्री की दीवार से परीक्षार्थी को अंदर भेज दिया लेकिन परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे फिर बाहर निकाल दिया।
“दिनारा से परीक्षा दिलाने पहुंची हूं. जाम के कारण 3 मिनट लेट हुआ तो गेट बंद कर दिया गया. पुलिस वाले और मजिस्ट्रेट बोल रहे हैं कि 12 बजे रात में ही आना चाहिए था. आप लोग ही बताए ये सम्भव है.”- दीपा देवी, छात्रा की परिजन
आज से शुरू है इंटर की परीक्षा: बता दें कि एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. आज पहला दिन विज्ञान के छात्रों के लिए जीव विज्ञान की परीक्षा थी. रोहतास जिले की बात करें तो कुल 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सासाराम के अलावा बिक्रमगंज तथा डेहरी ऑन सोन में भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जा रही है. जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा के तमाम उपाय किए हैं. इस बार परीक्षार्थी को जूते पहनकर आने की इजाजत दी गयी है।