Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सहरसा में पिता-पुत्र को उत्पाद पुलिस को सूचना देना पड़ा महंगा, शराब तस्करों ने दोनों को पीटा

ByLuv Kush

अक्टूबर 20, 2024
IMG 5875 jpeg

शराब कारोबारियों ने घर में घुसकर दोनों बाप-बेटे की जमकर पिटाई कर दी. मामला सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा के राजवाड़ा टोला वार्ड 4 का है. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है.

शराब तस्करों ने की बेरहमी से पिटाई: दरअसल घटना नगर निगम क्षेत्र के सिमराहा राजवाड़ा वार्ड संख्या 4 की है. जहां शराब का धंधा कर रहे धंधेबाजों ने घर घुसकर दोनों पिता-पुत्र को लाठी, रॉड और फारसा से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के मदद से दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. जख्मी की पहचान 60 वर्षीय हरिश्चंद्र यादव और उनके पुत्र 28 वर्षीय जयकुमार यादव के रूप में हुई है.

उत्पाद थाने को दी थी सूचना: घायल जयकुमार यादव ने बताया कि मोहल्ले में ही 7 नंबर पुल के पास मनोज यादव, विजय यादव और लखीचंद यादव समेत अन्य लोग शराब बनाकर बेचने का काम किया करते हैं. इस बात की सूचना पूर्व में उत्पाद थाने को दी गई, जिसके बाद उत्पाद पुलिस ने शराब माफिया को पकड़कर जेल भेज दिया. जिसके बाद शराब कारोबारी जमानत पर जेल से बाहर निकला और फिर शराब बनाने और बेचने का काम शुरू कर दिया.

“आज भी शराब बेचने का काम चल रहा था, जिसको लेकर उत्पाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी. उत्पाद पुलिस को सूचना देने पर मनोज यादव, विजय यादव और लखीचंद यादव समेत अन्य शराब के धंधेबाजों ने घर में घुसकर मेरी और मेरे पिता की बेहरमी से पिटाई कर दी.”-जयकुमार यादव, घायल

क्या कहती है पुलिस: बता दें कि घायल जयकुमार यादव के सिर पर रॉड से हमला किया गया, जिससे सिर फट गया और और पिता को भी गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

“शराब तसकरों द्वारा पिता-पुत्र के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. मामले में आगे की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष