समस्तीपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा की समस्तीपुर स्थित गोला रोड शाखा में 72 खाताधारकों ने नकली सोना देकर एक करोड़ 57 लाख 64 हजार रुपए का लोन ले लिया। बैंक की आंतरिक जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार चौधरी ने थाने में केस करायी है।
बैंक की आंतरिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, 72 ऋण खातों में नकली सोना जमा कराया गया था। उन्होंने बताया है कि कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी के वार्ड आठ निवासी रामचंद्र साह के पुत्र अमरजीत साह ने सोने की शुद्धता जांच की थी। इसके बाद बैंक ने 72 खाताधारकों को जमा सोने के एवज में ऋण दिया था। बैंक ऑफ बड़ौदा की ताजपुर शाखा में 50 लाख की गोल्ड लोन धोखाधड़ी में पिछले साल स्वर्ण जांचकर्ता अमरजीत साह सहित दो स्वर्ण जांचकर्ताओं व फर्जी रूप से गोल्ड लोन लेने वाले खाताधारकों के विरुद्ध केस कराई गई थी।