Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

समस्तीपुर में डायल 112 और जीआरपी की टीम ने ‘क्षेत्र’ को ‘रणक्षेत्र’ में किया तब्दील, दोनों की लड़ाई में भाग गया शराब तस्कर

GridArt 20240730 132905603 jpg

आपने आमतौर पर पुलिस वालों को दो पक्षों का विवाद सुलझाते हुए सुना या देखा होगा. लेकिन समस्तीपुर जिले से एक अलग ही मामला सामने आ रहा है. जहां दो पुलिस टीम ही आपस में भिड़ गई. बताया जा रहा कि जिले के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के पास डायल 112 की टीम और जीआरपी आपस में ही लड़ बैठी. वजह था क्षेत्र को लेकर हुआ विवाद. वहीं, दोनों टीम की लड़ाई का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया है. जिसके बाद मामला संज्ञान में आते ही डीएसपी ने जांच का आदेश दिया है।

शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के पास का मामला: दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर तस्कर बैग में अवैध शराब लेकर ट्रेन से आ रहा है. जिसके बाद डायल 112 की टीम और जीआरपी टीम ने दोनों शराब तस्कर को घेर लिया. लेकिन तभी दोनों पुलिस टीम के बीच क्षेत्र को लेकर विवाद हो गया. यह किसका एरिया है, इस बात पर जीआरपी टीम और पटोरी थाने की डायल 112 की टीम आपस मे ही उलझ गई।

सादे लिवास में पंहुची थी जीआरपी: स्थानीय जानकारी के अनुसार, दो शराब तस्कर को स्टेशन के बाहर से डायल 112 की टीम ने अवैध शराब के साथ पकड़ा था. इसी दौरान सादे लिवास में पंहुची जीआरपी की टीम ने इसे रेलवे का क्षेत्राधिकार बताते हुए उन तस्करों को डायल 112 की टीम से अपने कब्जे में ले लिया।

एरिया को लेकर हुई बहस: इस दौरान दोनों के बीच एरिया को लेकर बहस और बाद में वह धक्का मुक्की हो गई. वहीं, जीआरपी और डायल 112 की टीम के बीच इस जंग का सड़क पर खड़े किसी ने फोटो लेकर वायरल कर दिया. वहीं, इस अफरातफरी के बीच दोनों टीम के आपस में उलझता देख दोनों शराब तस्कर मौके का फायदा उठा वंहा से चम्मत हो गए. वैसे यह पूरा प्रकरण सामने आने के बाद दोनों महकमें में खलबली मच गई है।

मामले पर जांच के आदेश: वहीं, मामले को लेकर सम्बन्धित क्षेत्र के डीएसपी ने भी इस मामले पर जांच का आदेश दिया है. वहीं, जीआरपी सूत्रों की मानें तो सम्बन्धित रेल एसपी ने भी इस मामले की जांच का जिम्मा बरौनी के रेल डीएसपी को दिया है।