समस्तीपुर में पॉलिटेक्निक या पैरामेडिकल में एडमिशन के नाम पर एक छात्रा का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, दलसिंहसराय शहर के व्यापार मंडल रोड में संचालित एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने गई एक छात्रा को शिक्षक ने पॉलिटेक्निक व पैरामेडिकल कॉलेज में एडमिशन करा देने के नाम पर उसे अपने हवस का शिकार बनाया।
अब आरोपी ने छात्रा की फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार 3 वर्षों तक उसे अपने हवस का शिकार बनाता रहा। अंत में तंग आकर छात्रा ने शिक्षक द्वारा ब्लैकमेल करने की बात अपने माता-पिता को बता दी। इसके बाद 30 अप्रैल को स्थानीय थाना में दिए गए छात्रा के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले में व्यापार मंडल रोड के बालाजी कोचिंग के संचालक सह विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के खनुआ निवासी रामविलास महतो के पुत्र सोनू कुमार एवं दलसिंहसराय के घाट नवादा निवासी राजेंद्र सहनी के पुत्र गुड्डू सहनी को आरोपित किया गया है। आरोपी सोनू सिंघिया प्रखंड के प्राथमिक स्कूल महुआ में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, जबकि गुड्डू दलसिंहसराय नगर परिषद में आउटसोर्सिंग कर्मी है।
छात्रा ने बताया कि 2021 में इंटर में दाखिले के बाद वह कोचिंग में पढ़ने गई थी। जहां शिक्षक सोनू उसे निर्धारित समय के बाद भी पढ़ाने के नाम पर रोक लेता था। सोनू ने यौन संबंध बनाने के साथ ही फोटो एवं वीडियो बना लिया तथा इसे वायरल करने की धमकी देकर दूसरे आरोपी के साथ मिलकर 3 वर्षों तक छात्रा को हवस का शिकार बनाता रहा।
इस बीच, ब्लैकमेल कर प्रोत्साहन राशि के रूप में मिले 25,000 रुपये के अलावा मां से 70,000 रुपये लाकर आरोपी को देने की बात भी छात्रा ने बताई है। एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने इस मामले की पर्यवेक्षण किया है। शर्मा ने बताया कि नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।