Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्कूल में टीचर लड़कियों को पोर्न फिल्म दिखाकर करता था…,पेरेंट्स ने उठाया बड़ा कदम

BySumit ZaaDav

अगस्त 17, 2024 #Assam News, #The voice of Bihar
GridArt 20240817 201332661 jpg

असम के एक स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक टीचर अपनी क्लास की लड़कियों को पोर्न फिल्म दिखाता था और उन्हें गलत इरादे से छूता था। विरोध करने पर वह छात्राओं को जबरदस्ती पोर्न फिल्म दिखता और उन्हें फेल करने की धमकी देता था। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।

कई दिनों से छात्रा गुमसुम थी

जानकारी के अनुसार ये मामला असम के करीमगंज जिले का है। यहां जिला स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा बीते कुछ दिनों से गुमसुम थी। परिजनों ने उसके हावभाव देखे तो उन्हें मामला कुछ गड़बड़ लगा। परिजनों ने उससे परेशानी का कारण पूछा तो शुरू में उसने कुछ नहीं बताया। दबाव बनाने पर वह टूट गई और तब कहीं जाकर उसने आप बीती बताई। उसकी बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।

पीड़ित छात्रा ने बताई आपबीती

पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा ने परिजनों को रोते हुए बताया कि उनके स्कूल का एक टीचर उसके और क्लास की अन्य कुछ लड़कियों के साथ गंदी बात करता है। वह उनके प्राइवेट पार्ट को छूता है। छात्रा ने परिजनों को बताया कि वह क्लास में उन्हें जबरदस्ती पोर्न फिल्म दिखाता है और विरोध करने पर उनके होमवर्क में गलती निकालकर उनकी पिटाई करता है। परिजन ये सब सुनकर आग बबूला हो गए।

लोगों ने लगा दी स्कूल में आग

इस पूरे मामले का पता लगने के बाद बड़ी संख्या में परिजन स्कूल पहुंचे। बताया जा रहा है कि यहां उन्होंने पहले टीचर की जमकर पिटाई लगाई। नाराज परिजनों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की और स्कूल को आग के हवाले कर दिया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस का दी। सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव दल ने किसी तरह हालत पर काबू किया। लोगों को समझा-बुझाकर घर वापस भेजा। इसी बीच आरोपी टीचर भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। अब पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर टीचर की तलाश में दबिश दे रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading