सीतामढ़ी में पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर लाखों की लूट, बाइक और कार सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

GridArt 20240202 201555505GridArt 20240202 201555505

बिहार के सीतामढ़ी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सैदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर लाखों रुपये लूट लिये. घायल पेट्रोल पंप कर्मी सुधीर राय ने बताया कि 2 दिन का कैश बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया और पैसे लूट लिए. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

सीतामढ़ी में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट: घटना रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर पुल के पास की है. जहां रामचंद्र पेट्रोलियम के नोजल मैन सुधीर राय पेट्रोल पंप से पैसा लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. अज्ञात अपराधियों ने घटना का विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. आनन-फानन में पेट्रोल पंप कर्मियों के द्वारा जख्मी को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।

10 लाख कैश लेकर जा रहा था बैंक: मामले को लेकर मैनेजर रतन लाल राय ने बताया कि “2 दिन का कैश करीब 10 लाख रुपए के आसपास की राशि थी. जिसे लेकर सुधीर बैंक में जमा करने के लिए लेकर जा रहा था. उन्होंने बताया कि पुल के समीप एक कार व बाइक पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले.” वहीं सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पेट्रोल पंप के नोजल मैन सुधीर रायकरीब 3 से 4 लाख की लूट हुई है. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस अपराधी को पकड़ने को छापेमारी कर रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp