सीतामढ़ी : बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद तीन बच्चों संग तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने घर के सभी सामान को एक जगह जमा कर घर में आग लगा दी। बुधवार सुबह तीनों के शव तालाब में उपलाते देख गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को लुधियाना में रह रहे पति से विवाद के बाद महिला ने खौफनाक कदम उठाया है। मृतकों में श्रीरामपुर गांव निवासी संजीव कुमार की पत्नी मंजू देवी (32), पुत्र आर्यन कुमार (6), सुशांत कुमार (4) और हिमांशु कुमार (1) शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला का पति संजीव लुधियाना में रहकर सिलाई का काम करता है।
घटना की सूचना पर पहुंचे बेला थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन और इंस्पेक्टर रमाशंकर कुमार ने मामले की जांच की। पोखर से चारों मृतकों का शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल भेज दिया। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भी श्रीरामपुर गांव पहुंचकर मृतक के घर व घटनास्थल की जांच की। जांच के बाद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। महिला के तीन बच्चों के साथ खुदकुशी की सूचना पर हजारों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे पड़ोसी बनवारी साह की पुत्रवधू छत पर तुलसी के पौधे के पास दीप जलाने गई तो देखा कि संजीव के घर से धुआं निकल रहा है। शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने देखा कि घर के बाहर से ताला लगा है। लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को देते हुए ताला तोड़कर आग बुझानी शुरू की। फायर बिग्रेड और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
मंजू का पति संजीव लुधियाना में रहता है। लुधियाना में ही उसकी साली और साढ़ू भी रहते हैं। संजीव ने शराब पीकर वहां किसी के घर उल्टी कर दी। उसने संजीव की साली को उल्टी साफ करने को कहा। उसने इसकी शिकायत अपनी बड़ी बहन मंजू से की। इसके बाद मंजू और उसके पति संजीव में फोन पर विवाद हुआ था। इससे पहले संजीव और उसकी पत्नी के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने तीन बच्चों के साथ गांव में अकेले रहती थी। चर्चा यह भी है कि मंजू ने तालाब में छलांग लगाने से पहले बच्चों को जहर खिलाया, फिर खुद भी जहर खा लिया। पुलिस निरीक्षक रमाशंकर कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ठागा साह के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।