Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिवान में फिल्मी स्टाइल में दुकान में घुसकर अपराधियों ने की फायरिंग, पुलिस खोजती रही खोखा

GridArt 20230612 161737607

बिहार के सिवान में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी आपराधिक घटनाएं रूक नहीं रही है. ताजा मामला शहर के गणेश मार्केट का है. जहां दुकान में घुसकर दो अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग कर दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि इस गोलीबारी में दुकानदार बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है।

सिवान में स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग: बताया जाता है कि दुकान मालिक दिलीप सोनी अपने स्टाफ के साथ दुकान में बैठे थे. तभी अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते हुए दुकान में घुसे और पहले मारपीट की. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गये. गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी. दुकान में गोलियों का खोखा बिखरा पड़ा है।

दुकान के लिए चली गोली: अमन ज्वेलर्स में 5 राउंड गोलीबारी से पूरे बाजार में दहशत का माहौल है. वहीं इस घटना के बारे में नगर थानाध्यक्ष सुर्दशन राम ने बताया कि काफी दिन से अमन ज्वेलर्स के पड़ोसी से दुकान निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि उसी के लिए यह गोलीबारी की गई है. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है।

“पड़ोसी दुकानदार से स्वर्ण व्यवसायी का अर्ध निर्मित दुकान को लेकर विवाद चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि यह गोलीबारी उसी विवाद को लेकर हुई है. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है.” -सुदर्शन राम,नगर थानाध्यक्ष

लगातार सिवान में हो रही आपराधिक घटनाएं: बता दें कि 12 जुलाई को दुकान बंदकर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम बाइक सवार बदमाशों ने की थी. बदमाशों ने गोली मारने के बाद सोने-चांदी से भरा थैला छीन कर फरार हो गये थे. वहीं 28 जुलाई को मठिया मोड़ स्थित सीएसपी संचालक को पिस्टल सटाकर 3 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे।