सुलतानगंज में सेविका एवं सहायिकाओं ने पांच सुत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर किया भुख हड़ताल

Screenshot 10

सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय में सभी सेविका एवं सहायिका ने नारेबाजी करते बिहार सरकार और केंद्र सरकार से 5 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय किए भूख हड़ताल | इस दौरान भागलपुर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्षा सुभद्रा कुमारी ने बताया कि आज मंगलवार को सुबह अजगैविनाथ गंगा घाट में सभी सेविका एंव सहायिकाओं ने गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए |

सभी सेविका एवं सहायिकाओं ने सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से पांच सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय भुख हड़ताल किया गया | और जब तक बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार के द्वारा पांच सुत्री मांग एंव सरकारी करण करते हुए मानदेय में बढोत्तरी नहीं की जाएगी तब तक आदोलन जारी रहेगा|

आनेवाले लोक सभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा देखने को मिलेगा की बात कही| और सभी सेविका एंव सहायिकाओं ने पांच सुत्री मांग का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू, एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रूबी सिंह को दिया गया | इस दौरान सुधा कुमारी, सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी ,रीना कुमारी ,गीता कुमारी, निभा कुमारी, नीलम रानी सहित इत्यादि सेविका एंव सहायिका मौजूद थे|

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.