सुल्तानगंज में गाँव के दबंगों ने एक व्यक्ति को गोली मारने का किया प्रयास, जान बचाकर भागा व्यक्ति

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गाँव में गाँव के दबंगों ने एक व्यक्ति को गोली सटाकर जान मारने की धमकी दी. वही इस मामले में पीड़ित आशिष कुमार ने सुल्तानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि वह अपने बहन को कटहरा विघालय छोडकर घर आ रहा था.

तभी रास्ते में मध्य विघालय मिरहट्टी के पास गाँव के दबंग विनोद तांती पिता बाबु लाल तांती ने रोक कर गाली गलौज करते हुए गोली मारने का प्रयास किया मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया उसने बताया की गाँव के मिथलेश तांती पिता स्व. सुरेश तांती पर भी इसने गोली चलायी थी. विनोद तांती अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है वहीं सुल्तानगंज थाना पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है|

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.