पटना से बड़ी खबर है. पीरबहोर थाना परिसर स्थित पुलिस क्वार्टर में मर्डर की वारदात हुई है. आरोप है कि सिपाही धनंजय कुमार ने अपनी पत्नी दीपिका भारती की हत्या कर दी है.जानकारी के अनुसार, 2010 बैच का सिपाही धनंजय कुमार वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है. पहले ग्रामीण एसपी का बॉडीगार्ड रह चुका है. वह अपनी पत्नी दीपिका के साथ पुलिस क्वार्टर में रहता था. दोनों दो दिन पहले ही महाकुंभ स्नान कर घर लौटे थे. कुंभ यात्रा से पहले उन्होंने अपनी 5 साल की बेटी को नानी के घर भेज दिया था. उसके बाद आज सुबह घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना मिलते ही, पटना की टाउन डीएसपी दीक्षा समेत वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद हत्या की वजह मानी जा रही है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है . हत्या की असली वजह क्या थी, इसका पता लगाया जा रहा है.