सीधी आदिवासी छात्राओं से रेप के मामले में रेपिस्ट के घर जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

3749773 untitled 33 copy

मध्यप्रदेश के भोपाल में सीधी आदिवासी छात्राओं से रेप की घटना के मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई करते हुए आरोपी का मकान जमींदोज कर दिया। बाकि दो आरोपियों के भी मकान पर भी बुलडोजर चलेंगे। फिलहाल, मामले में SIT ने जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि मध्य प्रदेश सीधी जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर 7 आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म किया गया।

छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने सातों छात्रों से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। छात्राओं से रेप के मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर है।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने SIT के गठन के निर्देश दिए। महिला डीएसपी को SIT जांच की कमान सौंपी गई है। 9 सदस्यीय SIT टीम मामले की पूरी जांच करेगी। टीम को 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देनी होगी। सीएम के निर्देश के बाद SIT ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts