Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेटे की चाह में महिला ने घर में करवाई तांत्रिक पूजा, लेकिन बंद कमरे में ढोंगी ने कर दिया कांड

ByRajkumar Raju

जून 11, 2024
Tantrik Puja e1718045571401

उत्तर प्रदेश के दादरी में तंत्र मंत्र करने के नाम पर महिला से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि तांत्रिक, तंत्र मंत्र के नाम पर महिला को कमरे में ले जाता. वहां महिला के साथ फिर अश्लील हरकत करता. पहले तो महिला बर्दाश्त करती रही, ये सोचकर कि घर वाले न जाने उसके बारे में क्या सोचेंगे. लेकिन तांत्रिक की हरकतें ज्यादा बढ़ने लगीं तो महिला ने सारी बात पति को बता दी.

पीड़िता ने फिर परिवार वालों के साथ थाने जाकर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जीटी रोड के कोट गांव निवासी महिला की शादी 6 साल पहले हुई थी. शादी के बाद महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया. महिला और उसके परिवार वाल चाहते थे कि उन्हें एक बेटा भी हो. रिश्तेदारों ने तब उन्हें हिम्मतपुर गांव निवासी लाखन उर्फ भगत के बारे में बताया. लाखन एक तांत्रिक है.

महिला का लिया फोन नंबर

लाखन से संपर्क करने के बाद परिवार उससे मिला. तब लाखन ने कहा कि बेटे के लिए तांत्रिक पूजा करनी होगी. परिवार मान गया. आरोपी ने तब महिला का फोन नंबर ले लिया. फिर शुरू हुआ तंत्र मंत्र. लाखन ने एक दो बार तो ठीक से तंत्र मंत्र का पाठ करवाया.

कई बार की अश्लील हरकत

लेकिन बाद में वो रोजाना महिला को फोन करके उससे अश्लील बातें करने लगा. वो घर भी आने लगा. यहां पूजा पाठ के बहाने महिला को अकेले कमरे में ले जाता. परिवार वाले भी इसका विरोध नहीं करते. महिला के साथ वो बंद कमरे में अश्लील हरकत करता. पहले तो महिला ने इस बारे में घर वालों को कुछ नहीं बताया. उसे डर था कि घर वाले उसे ही गलत समझेंगे. लेकिन जब तांत्रिक ऐसी हरकतें रोज करने लगा तो महिला के सब्र का बांध टूट गया. उसने पति को सारी बात बता दी.

पति और परिवार वालों के साथ मिलकर महिला ने हिम्मतनगर थाने में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि महिला का मेडिकल करवा लिया गया है. जल्द ही आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *