लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पांच ऐसे उम्मीदवार जिनकी संपत्ति 200 करोड़ से ज्यादा, जाने कौन है ये धनकुबेर?
लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण 20 मई को है. इसमें 49 संसदीय सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. वहीं उत्तर प्रदेश में 14, महाराष्ट्र में 13, पश्चिम बंगाल में 7, ओडिशा में 5, झारखंड में 3, जम्मू-कश्मीर में एक और लद्दाख में 1 सीट पर मतदान होगा. इस चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. वहीं पाचवें चरण के चुनाव में सबसे खास चर्चा ऐसे उम्मीदवारों को लेकर है जिनकी संपत्ति को जानकर आम लोगों के होश उड़ जायेंगे.
49 संसदीय सीटों पर होने वाले चुनाव में सबसे पांच ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी सम्पत्ति सबसे ज्यादा है. इसमें एक उम्मीदवार तो ऐसे हैं जिनकी दौलत 200 करोड़ रूपये से ज्यादा है. लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश के झांसी से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास 212 करोड़ की संपत्ति है।
5वें चरण में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार नीलेश भगवान सांभरे हैं, जो महाराष्ट्र के भिवंडी सीट से निर्दलीय मैदान में हैं। उनकी कुल संपत्ति 116 करोड़ रुपए है। इस फेज में तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हैं, जो महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर से चुनावी मैदान में हैं। उनकी कुल संपत्ति 110 करोड़ रुपए है।
सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में चौथा नाम महाराष्ट्र के भिवंडी से एनसीपी (SP) कैंडिडेट सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा हैं, जिनके पास 107 करोड़ की संपत्ति है। 5वें चरण में पांचवे सबसे अमीर उम्मीदवार कृष्णा नंद त्रिपाठी हैं, जो झारखंड की चतरा संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी कुल संपत्ति 70 करोड़ रुपए है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.