स्कूल नहीं जाने की जिद में छात्र ने नहर में लगाई छलांग, सातवीं कक्षा के छात्र की गई जान

GridArt 20230818 114931450

मां-बाप बच्चों को स्कूल जाने के लिए, पढ़ने के लिए इसलिए कहते हैं ताकि वे जिंदगी में कामयाब हो सकें , मेहनत करके कुछ बन सकें। लेकिन बच्चे मां-बाप की बातों का बुरा मान जाते हैं और कभी-कभी बहुत बड़े कदम उठा लेते हैं। हरियाणा के करनाल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, करनाल के कर्ण विहार में रहने वाले 7वीं कक्षा के छात्र अरमान ने केवल स्कूल ना जाने की जिद पर नहर में कूदकर जान दे दी।

स्कूल ड्रेस में था तैयार, साइकिल से घर से हुआ गायब 

छात्र के माता पिता ने अपनी आंखों में कई अरमान पाले हुए थे। उन्हें उम्मीद थी कि उनका बेटा पढ़ लिखकर कोई बड़ा काम करेगा, लेकिन उसके एक कदम से पूरे घर में मातम पसर गया। दरअसल, बीते दिनों कई सारी छुट्टियां एक साथ आ गई थीं, लिहाजा मां ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा। अरमान स्कूल ड्रेस में तैयार भी था, लेकिन उसका स्कूल जाने का मन नहीं था। मां ने जब उसे स्कूल जाने के लिए टोक दिया तो वो नाराज़ हो गया और साइकिल उठाकर घर से कहीं चला गया।

नहर में कूदे अरमान को बचाने की सारी कोशिशें बेकार

स्कूल जाने के डर से अरमान साइकिल उठाकर नहर की तरफ जाता है और छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेता है। अरमान को बचाने के लिए आस पास के कई लोग भी आते हैं पर कोई बचा नहीं पाया और अरमान ने दम तोड़ दिया। अरमान के मामा बताते हैं कि अरमान का सपना भी बाहर जाकर काम करने का था। लेकिन उसके एक गलत कदम ने सब कुछ खत्म कर दिया। अरमान अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। फिलहाल परिवार में मातम पसरा हुआ। अरमान के पिता विदेश में रहते हैं और वहां से परिवार के लिए पैसे भेजते हैं। अरमान के पिता पिछले कई सालों से पुर्तगाल में हैं और वहीं से वो पैसे भेजते हैं, जिससे घर का गुजारा चलता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts