उन्होंने कई जिलों के डीईओ से फोन पर बात की और स्कूल संचालन की जानकारी ली. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने क्लासरूम का निरीक्षण भी किया और जरूरी निर्देश दिए.
ACS के निरीक्षण में हेडमास्टर स्कूल से नदारद : इसी क्रम में पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, खालसा धवही टोला के हेडमास्टर रितेश कुमार वर्मा को स्कूल समय में बाहर पाया गया. जब एसीएस ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने बताया कि वह “दो मिनट में आ रहे हैं”. पूछने पर उन्होंने कहा कि वे दुकान गए थे, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं कर सके.
वीडियो कॉल से बचते रहे हेडमास्टर : एसीएस सिद्धार्थ ने उन्हें वीडियो कॉल करने को कहा, लेकिन हेडमास्टर ने कॉल रिसीव नहीं किया. लगभग तीन मिनट तक बातचीत चली लेकिन न तो वीडियो कॉल उठाया गया, न ही कोई ठोस जवाब दिया गया. इससे एसीएस नाराज हुए और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
विद्यालय निरीक्षण में मिली अनियमितता : एसीएस के निर्देश पर डीपीओ स्थापना साहेब आलम को विद्यालय भेजा गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई अनियमितताएं पाई गईं. उस दिन स्कूल में मध्याह्न भोजन भी नहीं बना था. हेडमास्टर की गैरमौजूदगी और शिथिलता को लेकर उनसे जवाब मांगा गया, लेकिन उत्तर असंतोषजनक रहा.
तत्काल प्रभाव से निलंबन : डीपीओ साहेब आलम ने बताया कि ”एसीएस के फोन के समय हेडमास्टर स्कूल परिसर में मौजूद नहीं थे. इस मामले में डीईओ को सूचना दी गई. डीईओ के निर्देश पर निरीक्षण किया गया और लापरवाही की पुष्टि होने पर हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जा रही है.”