खगड़िया: बिहार के खगड़िया में रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दो सप्ताह पूर्व जानकी एक्सप्रेस से हुई लाखों मूल्य के सोने की चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने खगड़िया जिले के झिकटिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 23 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी बरामद किया है.
महिला समेत तीन चोर गिरफ्तार
जीआरपी पुलिस का कहना है कि दो सप्ताह पूर्व जानकी एक्सप्रेस से जा रही एक महिला के बैग से 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुई थी. जिसको लेकर समस्तीपुर आरपीएफ में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. घटना के बाद सीसीटीवी को खंगाला गया, जिसके बाद एक टीम बनाकर अलग-अलग जगहो पर छापेमारी की गई. इसी दौरान महेशखूंट में स्थित एक घर से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में चोरी के जेवरात बरामद हुए हैं.
क्या बोले रेल डीएसपी?
खगड़िया रेल डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बताया कि 10 कांडों मे चोरी की ज्वेलरी खरीद-बिक्री के लिए जमाकर रखा गया था. गिरफ्तार अभियुक्त ने ये भी बताया 10 से 12 की संख्या में गैंग बनाकर ट्रेन में सभी लोग चलते हैं. यात्रियों के ट्रॉली बैग को खोलकर उसमें से सामान निकाल लेते हैं और किसी भी स्टेशन पर उतरकर जाते हैं.
“जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस के द्वारा महेशखूंट के झिटकिया गांव में स्थित एक घर में छापेमारी की गई. जिसमें 23 लाख से अधिक मूल्य के चोरी के सोना-चांदी के जेवरात बरामद किया गया. इस छापेमारी के दौरान एक महिला समेत लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से ट्रॉली बैग का चैन खोलने वाला 2 औजार और 3 मास्टर चाबी और सोना-चांदी तोलने वाली इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन भी बरामद हुई है.”- रौशन कुमार गुप्ता, रेल डीएसपी