लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने ललन सिंह पर बोला हमला तो नीतीश के मंत्री ने रगड़ कर रख दिया
सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव की सदन में बीजेपी नेताओं के द्वारा चर्चा किए जाने पर गुरुवार को वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह स्वाभाविक है. एनडीए को सबसे ज्यादा खतरा नीतीश कुमार से है. यह लोग नीतीश कुमार से खौफ खाते हैं. यह नीतीश कुमार के नेतृत्व का कमाल है जिससे बीजेपी में बेचैनी और हम लोगो एक लिए यह शुभ लक्षण है।
महागठबंधन सरकार के एक साल होने पर बीजेपी के हमले पर उन्होंने कहा कि गठबंधन की आपसी सामंजस को देख बीजेपी घबराई हुई है.वहीं, कांग्रेस में राहुल गांधी के पीएम उम्मीदवार की बात पर उन्होंने कहा कि हर दल का नेता अपने नेता को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है. यह कोई नई बात थोड़े ही है।
अविश्वास प्रस्ताव पर विजय चौधरी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा जो भी हो, नतीजा संख्या बल के अनुसार होता है. मणिपुर की घटना में केंद्र और राज्य सरकार दोनों विफल रही है. दोनों जगह बीजेपी है और घटना पर नियंत्रण पाने में विफल है. गृह मंत्री के तीन बार दौरे के बाद भी शांति स्थापित नहीं हो पाई है।
आगे उन्होंने कहा कि यह देश के लिए चिंता की बात है. मणिपुर की बीजेपी सरकार ने जिस तरीके से पक्षपाती रवैया अपनाया है, उससे लोगो में असंतोष की भावना बढ़ी है. केंद्र एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नारे गढ़ता हो, लेकिन अलग-अलग राज्यों में घटानाएं चिंता का विषय है।
वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब या उसके बाहर खालिस्तानी समर्थक सिर उठाने लगे हैं. कश्मीर के हालात भी ठीक नहीं है. उपद्रव का फायदा उठाने सीमा पार से दुश्मन भी नजर लगाए बैठे हैं. केंद्र सरकार पूरे देश को विश्वास में लेकर शांति के लिए करवाई करे. संसद में भले ही अविश्वास प्रस्ताव गिर जाए, लेकिन घटनाओं को नजर अंदाज कैसे किया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.