बीच सदन में बीजेपी विधायक ने उठा ली कुर्सी, तो तेजप्रताप यादव का गुस्सा फूटा, बोलने लगे फिर…

GridArt 20230624 160814423

बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भी बीजेपी के निशाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रहे. बुधवार (12 जुलाई) को सदन की कार्यवाही करीब 35 मिनट ही चली. तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने, शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव को वापस लेने समेत कई मुद्दों को लेकर बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया. प्रश्नकाल के दौरान तेजस्वी यादव का बीजेपी ने विरोध जताया. भरी सदन के बीच बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कुर्सी उठाकर तेजस्वी यादव पर चला दी, जिसके बाद सदन की कार्यवाई स्थगित कर दी गई।

वहीं इस मामले में मंत्री तेज प्रताप यादव खुब गुस्सा हो गए. उन्होंने साफ साफ कह दिया ये लोग बीजेपी के गुंडे है और इनलोगों पर कारवाई होना चहिए. आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी विपक्ष में है, सदन में विपक्ष अपने बात को रखते है, लेकिन बात रखने की एक तरीका होता है. बीजेपी के लोग सदन में गुंडागर्दी करते है. बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने सदन में कुर्सी चलाई है, उनपर कार्रवाई होना चाहिए. जनता सब देख रही है. बीजेपी के लोग अपना असली रूप दिखाया है. 2024 और 2025 में इनलोगों का सफाया हो जाएगा।

आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. इसमें तेजस्वी को भी आरोपी बनाया गया है. तेजस्वी अपने मंत्रालयों के विषयों पर जवाब रहे थे. इस दौरान बीजेपी के विधायक सीधे वेल में पहुंच गए. पोस्टर दिखाकर विरोध करने लगे. बीजेपी विधायक तेजस्वी के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं. स्पीकर ने मार्शल को बीजेपी विधायकों से पोस्टर लेने के लिए कहा. बीजेपी विधायक वेल में रखी कुर्सी को उठाकर उछालने लगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts