International News

SCO Summit में जयशंकर ने पाकिस्तान को पहले दी बधाई फिर जमकर लगाई लताड़, दिखाया आइना

पाकिस्तान  में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मलेन में  हिस्सा लेने पहुंचे  विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S.Jaishankar) ने  पाकिस्तान को उसके ही घर में लताड़ लगा दी। सम्मेलन में बोलते हुए जयशंकर ने सबसे पहले पाकिस्तान को इस साल SCO की अध्यक्षता के लिए बधाई दी और कहा कि भारत ने सफल SCO अध्यक्षता के लिए पूरा समर्थन दिया है। इसके बाद जयशंकर ने SCO Summit  में पाकिस्तान (Pakistan) पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अगर दो देशों के बीच सीमा पार गतिविधियाँ उग्रवाद, आतंकवाद और अलगाववाद जैसी नकारात्मक तत्वों से भरी हों, तो यह व्यापार, कनेक्टिविटी ( trade, connectivity) और आपसी संबंधों को कभी भी बढ़ावा नहीं दे सकतीं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि शांति और स्थिरता विकास और प्रगति के लिए बुनियादी शर्तें हैं, और इन शर्तों के बिना किसी भी देश की प्रगति संभव नहीं है।  भाषण में जयशंकर ने पाकिस्तान के खिलाफ बिना नाम लिए गंभीर आलोचना की और यह स्पष्ट संदेश दिया कि अगर SCO सदस्य देश आपसी सम्मान और आतंकवाद से लड़ने के प्रति ईमानदारी से काम नहीं करेंगे, तो संगठन के उद्देश्यों को हासिल करना मुश्किल होगा।

जयशंकर की स्पीच के  मुख्य बिंदु:

शांति और स्थिरता की आवश्यकता
जयशंकर ने कहा कि विकास और प्रगति के लिए शांति और स्थिरता जरूरी है। यदि सीमा पार से आने वाली गतिविधियाँ उग्रवाद, अलगाववाद और आतंकवाद से जुड़ी हों, तो यह व्यापार, ऊर्जा के प्रवाह, कनेक्टिविटी और लोगों के बीच संवाद को बढ़ावा देने की बजाय बाधा बनेगी।

SCO का मुख्य उद्देश्य
जयशंकर ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से निपटना है। वर्तमान समय में इन समस्याओं से निपटना और भी महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने SCO चार्टर की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस चार्टर का पालन करते हुए इन तीन ‘बुराइयों’ के खिलाफ सख्त और अडिग रहना जरूरी है।

पाकिस्तान पर सीधा हमला
पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए जयशंकर ने कहा कि अगर किसी देश की गतिविधियाँ इन ‘तीन बुराइयों’ से भरी होती हैं, तो यह व्यापार, कनेक्टिविटी और लोगों के बीच अच्छे संबंधों को बढ़ावा नहीं दे सकती। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे वातावरण में द्विपक्षीय व्यापार और अन्य रिश्ते फल-फूल नहीं सकते।

वैश्विक समस्याओं का समाधान
जयशंकर ने कहा कि दुनिया इस समय “कठिन दौर” से गुजर रही है, जहाँ दो बड़े संघर्षों के वैश्विक प्रभाव हैं और विकासशील देश COVID-19 के प्रभाव, बढ़ते कर्ज, और अन्य चुनौतियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका समाधान आपसी विश्वास, मित्रता, अच्छे पड़ोसी संबंधों और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने में है। इसके लिए उन्होंने SCO सदस्य देशों के बीच सहयोग और साझेदारी पर बल दिया।

आर्थिक साझेदारी पर जोर
जयशंकर ने स्पष्ट किया कि सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभु समानता के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकतरफा एजेंडा अपनाने से SCO का विकास संभव नहीं है, और किसी भी वैश्विक व्यापार या पारगमन नियमों को चुन-चुन कर लागू करने से संगठन की प्रगति नहीं हो सकती।

भारत की वैश्विक पहल
जयशंकर ने भारत की कुछ प्रमुख वैश्विक पहलों का उल्लेख किया, जैसे अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance), आपदा प्रतिरोधी ढांचों के लिए गठबंधन (Coalition for Disaster Resilient Infrastructure), और जीवन के लिए मिशन (Mission LiFE) जो एक स्थायी जीवनशैली का प्रचार करता है। उन्होंने योग, जैव ईंधन के उपयोग और अंतरराष्ट्रीय बड़ी बिल्लियों के संरक्षण के लिए गठबंधन (International Big Cat Alliance) का भी उल्लेख किया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास