पांच राज्यों में से तीन (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में बीजेपी की जीत पर विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल डीएमके के सांसद सेंथिलकुमार ने विवादित बयान देते हुए हिंदी राज्यों की तुलना गौमूत्र से कर दी, जिस पर बीजेपी की ओर से कड़ा पलटवार किया जा रहा है.
दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान डीएमके सांसद सेंथिलकुमार एस कहा, ”…इस देश के लोगों को सोचना चाहिए कि इस बीजेपी की ताकत केवल मुख्य रूप से हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते हैं…” सेंथिलकुमार के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने यहां तक कहा कि डीएमके को जल्द ही ‘गौमूत्र’ के फायदों के बारे में पता चल जाएगा.
सेंथिल कुमार एस का यह बयान पिछले दिनों डीएमके के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर सनातम धर्म पर विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद आया है. स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म का पूरी तरह से उन्मूलन कर देना चाहिए.
सेंथिलकुमार के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?
विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल कांग्रेस और आरजेडी ने डीएमके नेता के बयान से किनारा किया है जबकि बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. डीएमके नेता के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ”…इस बात से हमारा कोई लेना-देना नहीं है…”
किस संदर्भ में यह बयान दिया, ये तो वो ही जानें- आरजेडी नेता
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ”उन्होंने (डीएनवी सेंथिलकुमार एस) किस संदर्भ में यह बयान दिया, ये तो वो ही जानें, बीजेपी के लिए भावनात्मक मुद्दा ही चुनावी मुद्दा बनता है. बीजेपी दिन में सपने न देखे. किस संदर्भ में कहा गया, ये वो ही जानें, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हमारे लिए धर्म और भगवान चुनावी विषय नहीं हैं.”
कुछ दिन में पूरे साफ हो जाएंगे- अश्विनी चौबे
बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ”इस प्रकार की गंदी और ओछी बातें करने वाले लोग, सनातन का अपमान करने वाले लोग अभी आधा ही साफ हुए हैं. कुछ दिन में पूरे साफ हो जाएंगे. जो गौ, गंगा, गीता, गायत्री का सम्मान नहीं करेगा, वह समाप्त हो जाएगा.”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.